होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

153 पर वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, बुमराह ने ग्रीव्स के बाद लेन को भेजा पवेलियन

153 पर वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, बुमराह ने ग्रीव्स के बाद लेन को भेजा पवेलियन

 

IND vs WI: आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह दोनों टेस्ट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है। बता दें की वेस्टइंडीज को 150 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने जस्टिन ग्रीव्स को क्लीन बोल्ड किया। वह 32 रन बना सके। फिलहाल जोमेल वॉरिकन और जोहान लेन क्रीज पर हैं। 

 वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाए 

पहले दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती घंटे में ही 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को पवेलियन भेजा। जबकि बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को आउट किया। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया और उनके विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच का फैसला किया। होप ने 26 रन बनाए। अब तक सिराज ने तीन विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला है।

वेस्टइंडीज की टीम को 20 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा

वेस्टइंडीज की टीम को 20 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था। जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया। कैंपबेल आठ रन बना सके। वहीं, इससे पहले सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को जुरेल के हाथों कैच कराया था। वह खाता नहीं खोल सके थे। फिलहाल ब्रैंडन किंग और एलिक एथनाजे क्रीज पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराया। तेजनारायण खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल जॉन कैंपबेल और एलिक एथनाजे क्रीज पर हैं।


संबंधित समाचार