होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में वीटा मिल्क प्लांट ने 6 लीटर स्टैंडर्ड दूध पैकिंग का रेट बढ़ाया, डीलरों ने की ये मांग

हरियाणा में वीटा मिल्क प्लांट ने 6 लीटर स्टैंडर्ड दूध पैकिंग का रेट बढ़ाया, डीलरों ने की ये मांग

 

हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत वीटा मिल्क प्लांट ने अपने छह लीटर स्टैंडर्ड दूध पैकिंग का रेट 12 रुपये बढ़ा दिया है। यह आदेश बीस नवंबर से ही लागू कर दिया गया है। इस संदर्भ में सभी डीलरों को पत्र भेजकर जानकारी भी दे दी गई है।

कुछ माह पूर्व ही वीटा ने दूध का रेट बढ़ाया था और अब फिर से दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। डीलरों का कहना है कि वीटा अपने उत्पादों के रेट बढ़ाता है, यह उसका अधिकार क्षेत्र हैं, लेकिन इसके साथ-साथ डीलरों की कमीशन भी बढ़ाई जानी चाहिए। डीलर काफी समय से पुरानी कमीशन पर ही काम कर रहे हैं, जोकि आज के लिहाज से बहुत कम हैं।

डीलरों ने मांग की है कि यदि वीटा अपने उत्पादों का रेट बढ़ाता है, तो डीलरों का कमीशन भी बढ़ाए जाना चाहिए। रिवाइज्ड दाम के मुताबिक, अब वीटा ने छह लीटर स्टैंडर्ड दूध पैकिंग का रेट अब 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 46 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। यह दूध का पैकेट अब 264 रुपये की बजाए 276 रुपये का मिलेगा।


संबंधित समाचार