होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

CM योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। खबरों की माने तो, प्रदेश में ऐसे 60 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को कोरोना महामारी में खोया है। इसके साथ ही ऐसे बच्चों के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया जा रहा है। जिससे अनाथ हुए बच्चों की कोई ट्रैफिकिंग ना कर सके। इसके साथ ही बता दें कि सीएम योगी के साथ हुई मीटिंग में यह सवाल उठा था कि सोशल मीडिया पर कई लोग अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने की बात कर रहे हैं। जिससे चाइल्ड ट्रैफिकिंग की संभावना है।

आपको बता दें कि 609 और बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच में माता-पिता में से किसी को खोया है। ऐसे बच्चों को सरकार ने फौरी तौर पर मदद करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही प्रदेश के 70 जिलों में एक टास्क फोर्स काम करने लगेगा। फिरोजाबाद, औरैया, पीलीभीत, हापुड़, सहारनपुर, लखनऊ जैसे जिलों में जिला अधिकारी के नियंत्रण में यह टास्क फोर्स बनाने की तैयारी भी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- पूर्व महिला क्रिकेटर के लिए मसीहा बने विराट कोहली,कोरोना संक्रमित मां के इलाज के लिए दिए 6.77 लाख


संबंधित समाचार