होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत पर 24 घंटे में बदले ट्रंप के सुर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा भेजने के लिए की PM मोदी की तारीफ

भारत पर 24 घंटे में बदले ट्रंप के सुर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा भेजने के लिए की PM मोदी की तारीफ

 

अमेरिका में कोरोना वायरस (Covid 19) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग की था, जिसे भारत ने मंजूरी दे दी थी। इस बीच भारत से दवाई के निर्यात की मंजूरी मिलने का बाद डोनाल्ड ट्रंप के तेवर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान नेता बताते हुए भारत की ओर से की गई मदद को शानदार करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम विदेश से कई सारी दवाईयां मंगवा रहे हैं, इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं। भारत ने अपने नागरिको को बचने के लिए दवा के निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन वो सही है।'

बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा आपूर्ति के संबंध में कहा था, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्होंने हमें दवा के सप्लाई को अनुमति दे दी है जिसकी हम सराहना करते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन की सप्लाई नहीं भी करते हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन हम इस पर जवाबी कार्रवाई करेंगे। आखिर हम इसका जवाब क्यों नहीं देंगे।" 

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: डोनाल्ड ट्रंप ने WHO को दी फंडिंग रोकने की धमकी, कहा- चीन पर देता है ध्यान


संबंधित समाचार