उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद यूपी के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को दिल्ली जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगे। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद तक के लिए टल सकता है। यह समारोह होली के बाद आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि 10 मार्च को हुई मतगणना में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) को इस्तीफा दे दिया था। मत परिणाम जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh : एक बार फिर योगी राज, जीत के बाद टूटे कई रिकॉर्ड