उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) फील्ड में सरकारी कामकाज को तेज करने के लिए जिलों में प्रभारी मंत्री व नोडल अधिकारियों (Minister in charge and nodal officers) की नियुक्ति की कार्रवाई को जल्द करने जा रही है। इससे संबंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहले ही नोडल अधिकारियों को प्रभारी मंत्रियों के साथ हर महीने जिलों के भ्रमण का फरमान भी सुना चुके हैं, लेकिन प्रभारी मंत्रियों व नोडल अधिकारियों की नए सिरे से नियुक्ति होनी अभी बाकी है। इस बार योगी-2.0 मंत्रिमंडल में बड़ी संख्या में नए मंत्रियों को जगह दी गई है।
जल्दी ही मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्रियों की कर सकते हैं नियुक्ति
ऐसे में हर जिले में नए सिरे से प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की जानी है। बता दें कि मुख्यमंत्री को छोड़कर मंत्रिमंडल में कुल 52 मंत्री हैं, लेकिन जिलों की संख्या 75 के आस-पास है। ऐसे में कई मंत्रियों को एक से अधिक जिलों का प्रभार सौंपा जाना तय है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर सकते हैं।
इस संबंध में शासन का नियोजन विभाग (Planning Department) कार्रवाई कर रहा है। इसी तरह शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को योगी के पहले शासन में जिलों में नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। इनमें से कई तो अब सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं या उनका अलग जिलों में तबादला हो चुका है।
जल्द ही नोडल अधिकारियों की होगी नियुक्ति
अब सभी जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति नए सिरे से होगी। शासन का कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग (Implementation Department) नोडल अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी कार्यवाही तेजी से कर रहा है। इस पर शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलों में शासन स्तर से प्रभारी मंत्रियों व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के बाद फील्ड के कामकाज की मॉनिटरिंग अच्छे से शुरू हो जाएगी। इससे फील्ड में मुख्यमंत्री के निर्देशों का प्रभावी अमल भी सुनिश्चित हो पाएगा।
बता दें कि 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ली थी। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे थे
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: नवरात्रि में मीट की दुकानें खोलने पर रोक को लेकर महापौर ने वापस लिया आदेश, कही ये बात