Tu Jhooti Mai Makkar BOX OFFICE Collection:रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। रिलीज हुए 19 दिन बीतने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार कमाई हो रही है। जबकि नई फिल्मों की रिलीज पर भारी पड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स की तारीफ हो रही है। फिल्म जहां 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो इसी बीच 19वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे फिल्म की कास्ट और फैंस को खुशी होने वाली है।
#TJMM Worldwide Collection:
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 27, 2023
Week1: 92.44 cr
Week2: 27.69 cr
3rd Week
Fri: 2.05 cr
Sat: 3.50 cr
Sun: 4 cr
Mon: 1.45-1.50 cr
Total Domestic: 131.18 cr Nett
Domestic Gross: 155 cr
Overseas: 5 million $ (42 cr)
WW gross: 197 cr#TuJhoothiMainMakkaar #BoxOffice #RanbirKapoor https://t.co/bazq3cID3J
तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 18 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹125.66 करोड़ की कमाई की। जबकि 19वें दिन फिल्म ने भारत में 3.90 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक, तीसरे वीकेंड के बाद फिल्म की कुल कमाई 129.48 करोड़ नेट हो गई है। जबकि घरेलू कमाई कुल 153 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
This Scene Tells A Lot About How Awesome #TJMM Movie Was .. People Will Remember This Movie In Future And Will Tell It's Way Ahead Of Its Time ❤️#ShraddhaKapoor#RanbirKapoor#TuJhoothiMaiMakkaar #Ranbir #shradhakapoor pic.twitter.com/lAbvtAW7Vz
— Deepak Jain 🇮🇳 (@Dipsdj007) March 27, 2023
वहीं वर्ल्ड वाइड में 195 करोड़ हो गई है, वहीं कुछ दिनों फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई कर लेगी। पिछले हफ्तों की बात करें तो पहले वीकेंड पर 92.44 करोड़ टीजेएमएम ने कमाई की थी। जबकि दूसरे वीकेंड पर 27.69 कमाई की थी।
बता दें, रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्विगाटो भी पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इसके अलावा हॉलीवुड और साउथ की कुछ फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि तू झूठी मैं मक्कार ने बावजूद इसके अच्छी कमाई की है।
फिल्म की बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।