World Cup 2023: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज का 2 मैच हारने के बाद भारत ने तीसरा मैच सात विकेट से जीत लिया। अभी तक के सीरीज में तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, अपने बल्लेबाजी से वो लगातार भारत को जीत दिलाते हैं। वहीं दूसरी तरफ वनडे विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 5 अक्टूबर से इस मेगा-इवेंट का आगाज भारत में होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
नंबर-4 पर ये खिलाड़ी आएगा नजर
इस टू्र्नामेंट के लिए जहां एक तरफ सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है वहीं भारतीय टीम एक ऐसे समस्या में घिरी है जिसका निवारण किए जाना काफी जरूरी है। उनमें से ही एक है नंबर-4 बैटिंग पोजिशन।ऐसा इसलिए है क्योंकि आमतौर पर इस नंबर पर खेलने वाले भारत के प्रमुख खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल काफी समय से चोटिल हैं और इस वक्त वह एनसीए में रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे हैं। उनका वर्ल्ड कप खेलना अभी तय नहीं है।
जानिए क्या बोले प्रज्ञान ओझा ?
इस बीच प्रज्ञान ओझा ने इस पोजिशन के लिए एक नाम का सुढाव दिया है। प्रज्ञान ने भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का नाम लिया जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है और अपनी बल्लेबाजी से सब को इंप्रेस कर रहे हैं। प्रज्ञान ने ट्वीट कर लिखा, ''क्या वनडे में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 की परेशानी को खत्म करने में तिलक वर्मा को शामिल करने की कोई संभावना है?''
Is there a possibility of expediting #TilakVarma's inclusion to help settle the number 4 debate for #TeamIndia in ODIs? He appears promising, displays strong composure, and adds the advantage of being a left-handed batsman. #WIvsIND #sabjawaabmilenge #JioCinema
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) August 8, 2023
क्या कहते हैं आकाश चोपड़ा ?
वहीं प्रज्ञान के इस सुझाव का आकाश चोपड़ा ने समर्थन किया लेकिन कहा कि इसका एक और पहलू भी है। आकाश चोपड़ा ने कहा, “आमतौर पर, हम उन लोगों को भूल जाते हैं जो वहां नहीं हैं। नंबर 4 पोजीशन को लेकर लगातार यह बहस होती रही है। हमने वनडे सीरीज के दौरान भी इस बारे में बात की थी।
हमने उस स्थान पर तीन अलग-अलग बल्लेबाजों को देखा, अक्षर पटेल को भी उस स्थान पर आजमाया गया, भले ही वह उस पद के लिए उम्मीदवार नहीं थे। हम अभी भी श्रेयस अय्यर या केएल राहुल के बारे में चर्चा कर रहे थे। अगर वापस आएंगे तो मुझे लगता है कि तिलक को इंतजार करना चाहिए। लेकिन इस समय, अगर हम उन्हें नहीं देखते हैं, तो क्यों नहीं, तिलक को इस पोजिशन पर ट्राई किया जा सकता है।