दिवाली के दो दिन बाद को देश में भाई दूज का त्योहर मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भाई दूज के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। वहीं केंद्र मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को "भाई दूज" के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को भाई दूज की बधाई दी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई-बहन के पवित्र संबंध की मजबूती और उनके बीच स्नेह के प्रतीक 'भाई दूज' पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
साथ ही आपको बता दें भाजपा, कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने भी देशवासियों को भाई दूज के पावन पर्व ही हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व भाई दूज आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन, बहनें अपने भाइयों के लिए टीका करके उनके लंबे और सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।
भैया दूज को भाऊ बीज और भथरू द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू परंपराओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि कार्तिक द्वितीया को देवी यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर ही भोजन कराया था। तभी से इस दिन को यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2021: आज है भाई दूज, इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानिए मुहूर्त और विधि