होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल के जूतों में होता है इस रंग का फर्क, ऐसे पहचानें

पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल के जूतों में होता है इस रंग का फर्क, ऐसे पहचानें

 

Police officer and  constable Shoe colors: जब कभी आप किसी इंसान को खाकी रंग की ड्रेस में देखते होंगे तो आपको पता चल जाता हैं की यह Police वाला है क्योंकि पुलिस वालों की पहचान ही खाकी रंग की ड्रेस से की जाती है। पुलिस वालों में बड़े से बड़ा अधिकारी और छोटा अधिकारी भी खाकी रंग की ड्रेस ही पहनता है। लेकिन किसी बड़े अधिकारी की पहचान ड्रेस में लगे बैज, स्टार, स्ट्रिप और रैंक से हो जाती है, कि ये कितना बड़ा अधिकारी है।

हांलाकि पुलिस विभाग में  Police officer और constable की ड्रेस में बैज, स्टार और रैंक के अलावा एक कॉमन सा फर्क और होता है जिससे पहचना जा सकता है कि यह व्यक्ति अधिकारी है या कांस्टेबल और वह फर्क है जूतों का। जी हां, पुलिस कांस्टेबल के जूतों और पुलिस अधिकारियों के जूतों में रंग का फर्क होता है। इन जूतों के रंग के फर्क से आप एक पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल को आसानी से पहचान सकते हैं। चलिए जूतों के रंग में इस फर्क के पीछे का कारण जानते हैं।

इसलिए होता है जूतों में फर्क 
दरअसल, अब आप ये सोच रहे होंगे कि जब पुलिस अधिकारियों में फर्क करने के लिए स्टार, बैज, और स्ट्रिप हैं ही तो फिर जूतों में फर्क क्यों? दरअसल, इसका जवाब है कि भारत में 28 राज्यों के पास अपनी-अपनी Police Force है जिनकी संख्या लाखों में है। भारत के सभी राज्यों में पुलिस विभाग का अपना-अपना ड्रेस कोड होता है जिसमें जूते से लेकर ड्रेस तक सभी का अलग-अलग कोड दिया जाता है। UP Police के साथ भी ऐसा ही है। 

UP Police ड्रेस कोड के तहत ही ये तय किया गया है कि किस पद के कर्मचारी किस रंग के जूते पहनेंगे। आपको बता दें, कांस्टेबल जैसे ही हेड ASI बनता है और उसके कंधे पर एक स्टार लगता है, वैसे ही उसके जूतों का रंग बदल जाता है। बता दें कि पुलिस अधिकारी हमेशा भूरे रंग का जूता पहनते हैं, लेकिन पुलिस कांस्टेबल काले जूते में दिखते हैं।

इंस्पेक्टर में होते है इतने पद
कई लोगों को लगता है कि इंस्‍पेक्‍टर के लिए पुलिस में सिर्फ दो पद होते हैं, पहला असिस्टेंट इंस्‍पेक्‍टर और दूसरा सब इंस्‍पेक्‍टर। लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि इंस्पेक्टर में तीन पद होते हैं। पहला ASI उसके बाद SI फिर तीसरा पद इंस्‍पेक्‍टर का होता है। 

इंस्पेक्टर के तीनों पदों में अंतर
ASI,SI और इंस्पेक्टर में भी अंतर होता है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की रैंक, हेड कॉन्स्टेबल के बाद होती है। आपको इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार लगा दिखाई देता है।  इसके बाद सब इंस्पेक्टर (SI) की रैंक होती है। इसे ऑफिसर रैंक माना जाता है।

आपको बता दें, सब इंस्‍पेक्‍टर की यूनिफॉर्म पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है और इसके साथ ही 2 स्टार लगे होते हैं। तीसरे नंबर पर होता है इंस्पेक्टर का पद। इंस्पेक्टर किसी भी थाने का इंचार्ज होता है। आपको इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप लगी दिखाई देगी और इसके साथ ही इनकी वर्दी पर आपको तीन स्टार लगे दिखाई देंगे।


 


संबंधित समाचार