होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल प्रदेश: बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, उड़ीं दो घरों की छतें

हिमाचल प्रदेश: बर्फीले तूफान ने मचाया कहर, उड़ीं दो घरों की छतें

 

हिमाचल में लगातार मौसम बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने कई बारी चेतावनी भी दी थी इसके बावजूद लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के बाद पहले हिमखंड और अब बर्फीले तूफान ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. बीते दिन आया बर्फीले तूफान दो घरों की छतों को उड़ा ले गया है. हालांकि, जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन दोनों परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है.

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि तिंदी पंचायत के लोहनी गांव में बर्फीले तूफान की जद में आने से दो रिहायशी घरों की छत उड़ गईं. हिमखंड की आशंका को भांपते हुए लोग पहले की किसी दूसरे के घरों में शिफ्ट हो गए थे.

वहीं, उदयपुर पंचायत के सलपट गांव को जोड़ने वाले 120 मीटर लंबे बैली ब्रिज के गिरने का खतरा बढ़ गया है. भारी बर्फबारी के चलते इस पुल पर टनों के हिसाब से बर्फ की मोटी परत जम गई.विभाग के ओर से इतने लंबे पुल से बर्फ हटाने के लिए मजदूर नहीं है. कांग्रेस सेवादल उदयपुर ब्लॉक के महासचिव रमेश ने लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल उदयपुर को इसकी सूचना दे दी है.


संबंधित समाचार