होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अफगानिस्तान में एक लाख सदस्यों वाली फुल आर्मी बना रहा तालिबान, 80% तक पूरा हुआ काम

अफगानिस्तान में एक लाख सदस्यों वाली फुल आर्मी बना रहा तालिबान, 80% तक पूरा हुआ काम

 

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद से ही यह खबरें आने लगी थीं कि तालिबान (Taliban) देश में एक सेना बनाने का विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, अपने लड़ाकों पर आश्रित तालिबान ने अब 1 लाख सदस्यों वाली आर्मी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी खुद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि 'एक लाख सदस्यों वाली एक नई सैन्य शक्ति बनाने की कोशिशें जारी हैं।' उन्होंने जोर दिया कि इस्लामी अमीरात में सैन्य बलों को प्राथमिकता दी जाएगी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने कहा, 'जब उनका नामांकन हो जाएगा, तब उन्हें स्क्वॉड्रनों में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया करीब 80 फीसदी तक पूरी हो चुकी है।'

बता दें कि अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती सरकार के गिरने के साथ ही, साढ़े 3 लाख सदस्यों वाली अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्स (Afghan National Defense and Security Force) को भी भंग कर दिया गया था। ऐसे में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सुझाव दिए थे कि सैन्य बलों में पूर्व सुरक्षाबलों के सदस्यों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

पूर्व सरकार की सेना के साढ़े 3 लाख सदस्यों में से डेढ़ लाख रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत थे। इस्लामिक अमीरात ने कहा कि कुछ पूर्व सैन्य अधिकारी अपने पदों पर बने हुए हैं और काम कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रक्रिया की निगरानी और इसे पूरा करने के लिए एक 20 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को नियुक्त किया गया है। इस कमेटी को जरूरत के हिसाब से एक स्थायी सेना के गठन का जिम्मा दिया गया है। बता दें कि अफगान की मौजूदा तालिबान सरकार कई बार देश से भाग चुके पूर्व सैनिकों से अपील कर चुकी है कि वह वापस आकर एक विकसित अफगानिस्तान के लिए काम करें।

यह भी पढ़ें- Ashraf Ghani बोले- अफगानिस्तान छोड़कर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, Taliban को लेकर कही ये बात


संबंधित समाचार