होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

शादी के सवाल पर Taapsee Pannu ने किया व्यंग्य, कहा- 'मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हूं'

शादी के सवाल पर Taapsee Pannu ने किया व्यंग्य, कहा- 'मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हूं'

 

Taapsee Pannu:बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वाली तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। इसके साथ ही उनकी प्रेजेंस सोशल मीडिया पर भी बहुत कम ही थी। मगर, लंबे समय बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इन्हीं सवालों में एक सवाल तापसी के शादी से जुड़ा था। तापसी ने इस सवाल का भी बेहद मजेदार जवाब दिया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू ने बताया- 'कब करेंगी शादी?'
दरअसल, 17 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस ने एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, तो फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछ डाला। एक फैन ने तापसी से पूछा, "शादी कब करोगे।" इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत एक व्यंग्य भरा जवाब दिया और कहा, "तो मैं कब शादी कर रही हूं? मैं अभी तक गर्भवती नहीं हूं। इसलिए अभी तो नहीं। मैं आप सभी को बता दूंगी।" इसके साथ उन्होंने स्माइली इमोजीज भी पोस्ट की।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

बता दें कि तापसी के कई सालों से बैडमिंटन खिलाड़ी से कोच बने मैथियास बो के साथ रिलेशनशिप में होने की खबर है।बता दें कि जब तापसी काम नहीं कर रही होती हैं, तो वह आमतौर पर बॉयफ्रेंड मैथियास बो और अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ छुट्टियों पर होती हैं। वह हाल ही में बहुत लंबी छुट्टियों से लौटी हैं और फैंस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह शायद काम से कहीं ज्यादा छुट्टियां मना रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि क्राबी द्वीप उनकी अगली वेकेशन लिस्ट में है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

जब तापसी ने वेडिंग प्लानिंग पर की थी बात
साल 2020 में जब तापसी से यही सवाल किया गया था तो इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बच्चों के लिए शादी करना चाहेंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, “मैं तभी शादी करूंगी जब मैं बच्चे पैदा करना चाहूंगी। मैं शादी के बाद बच्चे चाहती हूं। मैं कोई लंबी-चौड़ी शादी नहीं चाहती। यह करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक लंबा दिन होगा। यह कई दिन की चीज़ बहुत थका देने वाली है। यह एक कॉम्पैक्ट वन-डे चीज की तरह होगी।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि लम्बे ब्रेक के बाद तापसी फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में एक्टर शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। जो इस साल के लास्ट तक रिलीज हो सकती है। तापसी ने कहा है कि फिल्म के लिए उनकी 3-4 दिन की शूटिंग बाकी है। उनके पास पाइपलाइन में 'वो लड़की है कहां', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'जन गण मन' भी हैं। फिलहाल, वह अपनी अगली तमिल फिल्म 'एलियन' की शूटिंग कर रही हैं।  


संबंधित समाचार