बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में आए दिन एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। इस बीच उनके रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है और मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा तक नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि गवाहों की हत्या की जा सकती है। हम मांग करते हैं कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए।'
Witnesses are being threatened, and Mumbai Police is not even providing protection to them. The way things are unfolding, the witnesses might get killed. We demand that witnesses should be given police protection: Niraj Singh Babloo, BJP MLA & a relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/UgBNqur8vG
— ANI (@ANI) August 18, 2020
बता दें कि हाल ही में सुशांत की डायरी के कुछ पन्नों के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ने नीरज ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए थे। नीरज ने कहा था कि सुशांत हमेशा डायरी लिखा करता था। लेकिन उसकी मौत के बाद मुंबई पुलिस मेरे सामने उसके सारी डायरी उठाकर ले गई थी। वहीं मुंबई पुलिस की तरफ से डायरी के साथ कुछ छेड़छाड़ भी किया गया है। लेकिन डायरी में बचा हुआ जो कुछ भी पुलिस को मिला है, उसमें लोग देख सकते हैं कि सुशांत ने अपने भविष्य की पूरी प्लानिंग कर रखी थी कि आने वाले दिनों में उसे क्या करना है।
वहीं, सोमवार को नीरज सिंह बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। नूतन सिंह चिराग पासवान की पार्टी से एमएलसी हैं। इस मुलाकात के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की बात हुई। बता दें कि 14 जून, 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि एक्टर ने सुसाइड की है।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में हुआ निधन