सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिहार में दर्ज FIR को सही माना हैं, साथ ही आदेश दिया हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई करती रहेगी। इस फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी हैं।
श्वेता ने ट्वीट करके लिखा हैं कि अब हम चले। फाइनली। सुशांत केस में सीबीआई जांच मिल गई! #CBITakesOver" बता दें कि इस मामले में पिछले काफी वक्त से कई दिग्गज सेलेब्रिटी और करोड़ों फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
There we go!! Finally!! CBI for SSR!! #CBITakesOver
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
जानकारी के लिए बता दें की सुशांत के पिता ने इस केस को लेकर बिहार में FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद बिहार सरकार की अपील पर केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। लेकिन रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका के अनुसार इस केस की ज्युडिशरी मुंबई में हैं और मामले की जांच मुंबई पुलिस को करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब सुशांत के करोड़ों फैन्स द्वारा #CBITakesOver हैश टैग ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Sushant Suicide Case: कौन करेगी जांच मुंबई पुलिस या CBI ? आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला