होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Stock Market Crash: शेयर बाजार 900 अंक गिरकर बंद हुआ, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान

Stock Market Crash: शेयर बाजार 900 अंक गिरकर बंद हुआ, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान

 

Stock Market Closing On 22nd February 2023: बुधवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा. निवेशकों के मुनाफानवसूली और बिकवाली के चलते सेंसेक्स करीब 1,000 अंक नीचे जा लुढ़का जबकि निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट आ गई. बिकवाली की मार से कोई भी सेक्टर नहीं बच सका. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 60,000 के लेवल के नीचे 912 अंकों की गिरावट के साथ 59,755 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 275 अंकों की गिरावट के साथ 17,550 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर अपडेट 
बाजार में आज के कारोबारी सेशन में सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 1 शेयर में तेजी रही जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट रही और ये इंडेक्स 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 39,974 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में आज 3606 शेयरों में केवल 953 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 2520 शेयर में गिरावट रही.  

चढ़ने-गिरने वाले शेयर 
आज के ट्रेडिंग सत्र में केवल आईटीसी के शेयर में 0.42 फीसदी, बजाज ऑटो 0.09 फीसदी और डिविज लैब 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि अडानी इंटरप्राइजेज 10.58 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 6.19 फीसदी, ग्रासिम 3.61 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों को नुकसान 
आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. एक ही ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 261.34 लाख करोड़ रुपये रह गया जो मंगलवार को 265.23 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों को कुल 3.91 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
 


संबंधित समाचार