होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी, किए गए सुरक्षा के सभी इंतजाम, लगातार तीसरी बार मिली धमकी

श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी, किए गए सुरक्षा के सभी इंतजाम, लगातार तीसरी बार मिली धमकी

 

 Amritsar News: अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है। लगातार तीसरे दिन ऐसी धमकी आई है। यह ईमेल एसजीपीसी के प्रबंधकों को भेजा गया है। जिसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब परिसर और उसके आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिए गए हैं। 

हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया

श्री हरिमंदिर साहिब को आने जाने वाले हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों के सामान आदि की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही गुरुद्वारे के चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। वही मामले की जांच भी शुरू है। 

एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल प्राप्त हुआ

जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है और इसी के साथ धमाके किए जाएंगे। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है। जल्द ही इन शरारती तत्वों को दबोच लिया जाएगा। 


संबंधित समाचार