कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं। अब तक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया हैं। महज चार दिन के भीतर ही भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ की कमाई कर डाली थी। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स ये उम्मीद जता रहे थे की पांचवे दिन भी इस फिल्म का जादू ऐसे ही बरकरार रहेगा। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन से आज पर्दा उठा चुका है और अब माना जा रहा है कि वीकेंड खत्म होते-होते भूल भुलैया 2 100 करोड़ पर आसानी से पहुंच जाएगी।
हर दिन टूट रहे हैं नए रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्विटर पर भूल भुलैया 2 के बिजनेस के आंकड़ों को शेयर किया है। तरण ने इस पर लिखा है, 'पांचवे दिन भी भूल भुलैया 2 ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है और डबल डिजिट में बिजनेस किया है। यह फिल्म मास सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रही है ... इस तरह से दूसरे वीकेंड में इसे 100 करोड़ क्रॉस कर लेना चाहिए। फिल्म ने शुक्रवार - 14.11 करोड़, शनिवार - 18.34 करोड़, रविवार - 23.51 करोड़, सोमवार - 10.75 करोड़ और मंगलवार को फिल्म ने 9.56 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 76.27 करोड़ है।'
साल 2022 की बनी बड़ी फिल्म
साल 2022 की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 भी शामिल हो चुकी है। खैर पहले मंगलवार की भूल भुलैया 2 इसी साल रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) से कमाई के मामले में पीछे रह गई है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की द कश्मीर फाइल्स ने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे। वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी ने मंगलवार को 10.01 की कमाए थे। आलिया की फिल्म को इस वजह से भी फायदा ज्यादा हुआ क्योंकि इस दिन लोगों की महाशिवरात्रि की छुट्टी थी।
यह भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के शूटिंग में घायल होने की खबर गलत, जानें क्या है सच्चाई