अक्षय कुमार (Akshay kumar) स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) की भूमिका अदा हैं। उनके साथ मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगिता (Princess Sanyogita) बनी हैं। फिल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) सम्राट पृथ्वीराज चौहान के करीबी दोस्त चंदबरदाई (chandbardai) के रोल में हैं। कोरोना काल (Corona Period) के बाद लोगों के बीच सोनू सूद एक मसीहा बनकर उभरे हैं। ऐसे में सिनेमाघरों में उनकी फिल्म के आते ही प्रशंसक उनके पोस्टर की पूजा कर रहे हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ भी ऐसा ही देखा गया था।
पोस्टर पर लोगों ने चढ़ाया दूध और माला
सोनू सूद के प्रशंसकों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि एक सिनेमाघर के बाहर का नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उनके फैन्स ने फिल्म में उनके लुक जैसा लुक अपनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद के पोस्टर पर सबसे पहले कुछ फैन्स दूध चढ़ाते हैं। उसके बाद वह उनके पोस्टर को नोट और फूलों की माला चढ़ाते हैं। पोस्टर के आगे कुछ बच्चे डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सभी ने सोनू सूद को रियल हीरो बताया है। वायरल वीडियो को खुद सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है।
मिल रहे पॉजिटिव रोल
कोरोना काल से पहले सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव किरदार में ही निभाते थे, लेकिन अब उनकी इमेज ऐसी बन गई है कि मेकर्स उन्हें निगेटिव किरदार देने से बचते रहते हैं क्योंकि सोनू के फैन्स के लिए उन्हें पर्दे पर निगेटिव किरदार में स्वीकार कर पाना आसान नहीं है। सोनू सूद खुद भी अपने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बोल चुके हैं कि अब उन्हें पॉजिटिव रोल मिल रहे हैं।
कितना रहा अब तक का कलेक्शन
‘सम्राट पृथ्वीराज‘ का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Dr. Chandraprakash Dwivedi) ने किया है। इसे यशराज बैनर (Yash Raj Banner) के तहत बनाया गया है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है और 10 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। वीकेंड पर फिल्म के और अच्छा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- CM योगी का बड़ा ऐलान, टैक्स फ्री होगी अक्षय कुमार की फिल्म Samrat Prithviraj