होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बर्फ की चादर से ढ़का प्रदेश, बर्फबारी से सड़कें हुई बंद

बर्फ की चादर से ढ़का प्रदेश, बर्फबारी से सड़कें हुई बंद

 

हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बर्फ की चादर में ढक चुका है....कई इलाकों में हुई बर्फबारी से सड़के बंद हो गई है...जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ हो गया है..तो कई इलाकों मे बर्फबारी जारी है.

हिमाचल के शिमला और मनाली से लेकर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और डल झील तक बर्फबारी हुई है. लोकप्रिय पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डलहौजी में रातभर हुई बर्फबारी के चलते चारों ओर बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है. इसके चलते पर्यटकों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है, वे बर्फ के गोले बनाकर और एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर इसका लुत्फ ले रहे हैं. देखें लोगो के पोस्ट.

बता दें कि उत्तरी भारत में बर्फबारी तो हुई ही लेकिन गुरूवार को बर्फबारी का यह नजारा राजधानी में भी देखने को मिला है. राजधानी के तापमान में गिरावट आने से बारिश के साथ साथ दिल्ली वालों को बर्फबारी भी देखने को मिली है. इसके साथ ही दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस की सड़के बर्फ से ढ़क गई.


संबंधित समाचार