होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बीस हजार का इनामी स्नैचर भूमिगत, पुलिस कर रही छापेमारी

बीस हजार का इनामी स्नैचर भूमिगत, पुलिस कर रही छापेमारी

 

शहर में फिल्मी स्टाइल में महिलाओं के साथ स्नैचिंग करने वाला सिरफिरा आरोपित भूमिगत हो गया है। रोहतक पुलिस को आरोपित की तीन बड़ी वारदातों में तलाश है। दो महिलाओं के अलावा वह महिला थाना की कर्मचारी से भी स्नैचिंग कर चुका है। इसके अलावा कई और वारदात ऐसी हैं, जिसमें वह संलिप्त हो सकता है। हाल ही में एसपी राहुल शर्मा ने आरोपित पर 20 हजार रुपये का ईनाम रखा था। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। एसपी के आदेशों पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस, शिवाजी कालोनी थाना पुलिस और सीआईए की यूनिटें छापेमारी कर रही हैं। इस दौरान पुलिस ने महम क्षेत्र से आराेपित द्वारा छीनी गई स्कूटी भी बरामद की थी। पुलिस को शक है कि आरोपित हिसार के हांसी क्षेत्र का हो सकता है। जहां कई बार छापेमारी की जा चुकी है। युवक का सीसीटीवी में कैद हुआ फोटो अन्य जिलों की पुलिस को भेजा गया है। लेकिन अभी तक अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है। एसपी ने दोबारा संबंधित पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

अक्टूबर 2020 में अर्बन एस्टेट एरिया से एक महिला से मारपीट कर इसी अंदाज में स्कूटी लूट ली गई थी। आरोपित कैमरे में कैद हुआ था, लेकिन उसके बाद से ही वह सक्रिय है और पकड़ा नहीं जा सका है। इसके बाद विगत दिनों सनसिटी निवासी ज्योति स्कूटी पर घर का सामान लेने बाईपास की तरफ जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे महिला घायल हो गई। आरोपित सोने की चेन और स्कूटी लेकर फरार हो गया। घटना में महिला को चोट आई है। इसके अलावा श्रीनगर कालोनी में ननंद भाभी सैर के लिए बाहर निकली तो अचानक एक आरोपित आया और चेन झपट कर ले गया। महिला के साथ मारपीट भी की गई। इसी तरह की कई और वारदातें हुई हैं, जिसमें आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस इन वारदातों में आरोपित को तलाश कर रही थी कि एक और स्नैचिंग हो गई। महिला पुलिस थाना की कर्मचारी डयूटी के बाद शाम को स्कूटी से गांव जा रही थी। जींद रोड के पास आरोपित स्कूटी सवार युवक ने महिला की स्कूटी को धक्का देकर गिराया और फिर पर्स झपट लिया। पर्स में 15 हजार रुपये थे। हालांकि इस दौरान महिला ने आरोपित से हाथापाई भी की लेकिन वह फरार हो गया। इन मामलों में हैरानी वाली बात यह है कि आरोपित महिलाओं को धक्का देकर घायल कर वारदात को अंजाम देता है। इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश में कई बार छापेमारी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। स्नैचिंग मामले में आरोपित की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में कैद हुआ फोटो अन्य थानों की पुलिस को भी भेजा गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 27 जून के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं


संबंधित समाचार