अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया है कि उनकी कोरोना वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में कारगर है। वैक्सीन की एक डोज 29 दिनों के भीतर डेल्टा वैरिएंट को बेअसर कर देगी। यही नहीं, आठ महीने तक शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए हाई इम्युनिटी भी बनी रहेगी। कंपनी ने आज डेटा सामने रखकर अपने दावे को साबित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है। विदेशी मीडिया भी यही बता रहा है कि इस वैरिएंट पर वैक्सीन भी कारगर नहीं साबित हो रही। अब जॉनसन एंड जॉनसन ने जो दावा किया है, वो इसके उलट है। कंपनी का कहना है कि उनकी वैक्सीन की सिंगल डोज डेल्टा वैरिएंट को 29 दिन में बेअसर कर देगी। जॉनसन एंड जॉनसन ने यह दावा भी किया है कि उनकी सिंगल शॉट कोविड वैक्सीन अन्य अत्यधिक प्रचलित SARS-CoV-2 वायरल वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर पाई गई है।
मुंबई में वैक्सीन की कमी
इधर, मुंबई में वैक्सीन की भारी कमी हो गई है। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) का कहना है कि मुंबई में आज केवल चुनिंदा सेंटरों पर ही दोपहर दो बजे से पांच बजे तक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। कोवैक्सीन केवल उन्हें ही दी जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लगनी है, जबकि कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगों को ही लगेगी। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी चुनिंदा सेंटरों पर दो से पांच बजे तक वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगी।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आए टीम इंडिया के धुरंधर