होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

यूथ फेस्टिवल में गायक गजेंद्र फोगाट ने युवाओं को सुनाए राष्ट्रभक्ति गीत, पढ़ाया अनुशासन का पाठ

यूथ फेस्टिवल में गायक गजेंद्र फोगाट ने युवाओं को सुनाए राष्ट्रभक्ति गीत, पढ़ाया अनुशासन का पाठ

 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के जोनल यूथ फेस्टिवल (Zonal Youth Festival) में गायक गजेंद्र फोगाट (Singer Gajender Phogat) ने अपने देशभक्ति गीतों का ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद सभी युवा झूमने पर मजबूर हो गए। फोगाट ने सब युवाओं को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाए व युवाओं के मांग करने पर अपना सुपरहिट गीत 'बहू काले की' भी सुनाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महाभारत के युधिष्ठिर उर्फ सुपवा के कुलपति गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले गजेंद्र फोगाट ने पाश्चात्य संस्कृति (western culture) पर कटाक्ष करते हुए अपना सुप्रसिद्ध गीत 'हम खेत में देखा बाट एडि ठा ठा रोटी आने की' सुनाया। फोगाट ने युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और साथ ही इस 3 दिन के युवा उत्सव में कॉलेज प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अनुशासन ना तोड़ने की सीख भी दी। फौगाट ने कहा कि 'आप सब मेरे छोटे भाई बहन हो, इस युवा उत्सव को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी मैं आप पर छोड़कर जा रहा हूं।'

वहीं, फोगाट ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी पारदर्शिता से अपना निर्णय देने की अपील की। उन्होंने कहा 'युवा उत्सव में कई बार गलत निर्णय से भविष्य के कलाकारों का हौसला ना टूटे इस बात की जिम्मेदारी भी हम पर है।' कार्यक्रम में फोगाट ने जब 'ये देश है वीर जवानों का' गाया तो युवाओं का जुनून सातवें आसमान पर चढ़ गया, जिसको देखते हुए फोगाट स्वयं हजारों युवाओं की भीड़ में घुस गए व उनसे वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगवाए। इसके बाद फोगाट ने भगत सिंह (Bhagat Singh) के ऊपर अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने 'करणी सै तै रीस करो उस भगत सिंह सरदार की' गीत गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसी के साथ जब फोगाट ने 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गाया तो युवा, खासकर लड़के खुद को झूमने से नहीं रोक पाए। 

यह भी पढ़ें- अब हरियाणा की इस जेल में कैदी बन सकेंगे रेडियो जॉकी


संबंधित समाचार