होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऑल टाइम हाई पर पहुंचे अडानी पावर के शेयर, 1 लाख रुपये बने एक करोड़

ऑल टाइम हाई पर पहुंचे अडानी पावर के शेयर, 1 लाख रुपये बने एक करोड़

 

पिछले 5 साल में 28 रुपये से 327.85 रुपये तक का सफर तय करने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) ने इस दौरान अपने निवेशकों को पूरी तरह से मालामाल कर दिया है। आज इस स्टॉक ने एनएसई पर ऑलटाइम हाई 327.85 रुपये के स्तर को छू लिया है। अडानी पावर ने पिछले एक हफ्ते में 21.86 फीसद की उछाल दर्ज की है। जबकि एक महीने में यह स्टॉक 25.7 प्रतिशत चढ़ा है। यदि पिछले एक साल की बात की जाए तो अडानी पावर ने 222.26 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।

बता दें कि 24 मई 2017 को अडानी के एक शेयर का मूल्य सिर्फ 28 रुपये था। आज पांच साल में यह करीब 991 प्रतिशत उछल कर 327.85 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख एक करोड़ के करीब पहुंच गया होगा। वहीं अगर अगर किसी ने 3 साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उनका एक लाख करीब यानी 61 लाख हो गए होंगे।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में लार्ज कैप और मिड कैप के 10 ऐसे अच्छे स्टॉक्स थे, जिन्होंने 20 से 37 फीसद तक रिटर्न किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एमआरपीएल आता है। बीते हफ्ते एमआरपीएल (MRPL) ने 36.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में यह स्टॉक 67.75 रुपये से बढ़कर 92.75 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, इस हफ्ते एल्गी इक्विपमेंट्स (Algae Equipment) की बढ़त 31.17 फीसद रही। यह स्टॉक एनएसई पर 248.70 रुपये से बढ़कर 344.90 रुपये पर चढ़ गया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की सूचना दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें।)

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने घटाई Excise Duty, पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए हुआ सस्ता


संबंधित समाचार