होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

DG जेल हेमंत लोहिया का नौकर गिरफ्तार, गला रेतकर हत्या करने का है आरोप

DG जेल हेमंत लोहिया का नौकर गिरफ्तार, गला रेतकर हत्या करने का है आरोप

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने DG (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) के हत्यारे यासिर अहमद (Yasir Ahmed) को गिरफ्तार कर लिया है। यासिर अहमद हेमंत लोहिया के नौकर के तौर पर काम करता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने इस पर कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने एक बयान में बताया कि रात भर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए एक सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी को पकड़ा गया। आरोपित से पूछताछ जारी है।

डीजी की हत्या से जुड़ी 10 अहम बातें
* जम्मू के बाहरी इलाके में सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया के घर पर उनकी हत्या कर दी गई थी।
* आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी खुद पर ली है।
* हालंकि प्रारंभिक जांच में आतंकवाद का पहलू सामने नहीं आया है। हत्या का आरोप उनके नौकर पर है।
* हत्यारे ने लोहिया का गला रेतने के लिए ‘केचप’ की टूटी हुई बोतल का प्रयोग किया। और बाद में शव जलाने का भी प्रयास किया।
* अधिकारी के आवास पर मौजूद चौकीदारों ने बताया कि उन्होंने डीजी के कमरे के अंदर आग लगी हुई देखी थी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ना पड़ा था।
* यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
* डीजी की हत्या का आरोपी यासिर रामबन जिले के हल्ला-धंडरथ गांव का रहने वाला है।
* प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला कि लोहिया ने अपने पैर में तेल लगाया होगा, जिनमें सूजन दिखाई दे रही थी।
* करीब छह महीने से यासिर इस घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में यह पता चला कि वह काफी उग्र मिजाज का इंसान था।
* जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने घटनास्थल से यासिर की डायरी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव आईसीयू में शिफ्ट, चेस्ट और यूरिन में आया इंफेक्शन


संबंधित समाचार