साल 1999 में आई सिर्फ तुम (Sirf Tum) लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में संजय कपूर (Sanjay Kapoor), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और प्रिया गिल (Priya Gill) ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म एक ऐसी लव स्टोरी (Love Story) पर आधारित थी, जिसमें दो लोग एक दूसरे को देखे बिना ही इस कदर प्यार में पड़ जाते हैं कि एक दूसरे को मिलने के लिए सारी मुश्किलों से लड़ जाते हैं। फिल्म के आखिर तक दोनों एक दूसरे से मिलने की काफी कोशिश करते हैं तब कहीं जाकर आखिरी में दोनों की मुलाकात हो ही जाती है।
फिल्म में दीपक यानी कि संजय कपूर और आरती यानी कि प्रिया गिल की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब लुभाया था। दोनो ही सितारे फिल्म के जरिए फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में पूरी तरह से कामयाब रहे। इस फिल्म को रिलीज हुए करीब 22 साल पूरे हो चुके हैं। संजय कपूर और सुष्मिता सेन को तो आप सभी रोजमर्रा की खबरों में देखते ही रहते हैं आज हम आपको मिलवाते हैं प्रिया गिल से जिनकी तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
ऐसी दिखती हैं प्रिया गिल
सोशल मीडिया (social Media) पर प्रिया की लेटेस्ट फोटो काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर उनकी खास दोस्त द्वारा क्लिक की गई है। सिंपल लुक में बिना मेकअप के नजर आने वाली प्रिया आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी वह पहले 1999 में दिखती थीं। फैंस आरती यानी कि प्रिया गिल की तारीफ करते थम नहीं रहे हैं। एक फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप काफी खूबसूरत हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा- आप बिल्कुल नहीं बदलीं, आज भी वैसी ही हैं।
मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं प्रिया
बता दें कि प्रिया साल 1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट (Miss India Finalist) भी रह चुकी हैं। उन्होंने सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि उनका फिल्मी करियर ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। प्रिया ने बॉलीवुड (Bollywood) के अलावा भोजपुरी, मलयालम की फिल्मों में भी काम किया है। प्रिया आखिरी बार साल 2006 में फिल्म भैरवी में नजर आईं थी।
यह भी पढ़ें- इस IAS अफसर ने शाहरुख खान, अजय देवगन समेत इन सुपरस्टार्स को लिया आड़े हाथ