होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

KBC 13 में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना करोड़पति, बनना चाहता है कलेक्टर

KBC 13 में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना करोड़पति, बनना चाहता है कलेक्टर

 

जब दिल में कुछ कर गुजरने का सपना सजा हो तो बड़ी से बड़ी कठिनाइयां भी आसान लगने लगती है। इसी को सच साबित कर दिखाया एक सिक्योरिटी गार्ड के 19 वर्षीय बेटे साहिल ने। जी हां हम बात कर रहे हैं (kaun Banega Crorepati Season 13) कौन बनेगा करोड़पति में मुश्किल सवालों के जवाब देकर करोड़पति बने साहिल अहिरवार की। सुख सुविधा के अभाव के बावजूद कलेक्टर का सपना लेकर (UPSC) यूपीएससी की तैयारी में जुटे साहिल करोड़पति सीजन 13 के दूसरे करोड़पति बन गए हैं। उनके पिता नोएडा की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है और मां हाऊस वाइफ है।

ऐसी है साहिल अहिरवार की कहानी मूलरूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले 19 वर्षीय साहिल एक गरीब परिवार से हैं। उनके घर में माता पिता और एक छोटा भाई है। साहिल के पिता बाबू लाल अहिरवार नोएडा की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। जबकि मां हाऊस वाइफ है। साहिल का पूरा परिवार एक छोटे से कमरे में रहता है। साहिल इस समय हिस्ट्री से डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। इसके साथ ही साहिल (preparation of upsc ) यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं।

साहिल केबीसी (KBC Season 2021) में जीती हुए रुपयों से एक घर खरीदना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह यह रुपये अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देने के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने बताया कि केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत प्रयास और इंतजार किया है। इसकी वजह यह मौका जीवन में एक बार ही आना था। हॉट सीट पर चुने जाने को लेकर साहिल बहुत ज्यादा चिंतित थे। रिजल्ट आने का यह 2 दिन का समय उनके लिए सबसे कठिन था। हालांकि परिवार से लेकर शिक्षक और दोस्तों को विश्वास था कि साहिल हॉट सीट के लिए जरूर सिलेक्ट होंगे। और ऐसा ही हुआ।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली के बीच आई दूरी ! खुद अनुष्का ने पोस्ट कर बताया


संबंधित समाचार