जहां एक तरफ दर्शक 24 मार्च को रिलीज होनी वाली बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही, अब उनके लिए एक दुख भरी खबर है। दरअसल, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है।
‘सूर्यवंशी’ में लीड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को बताया है कि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को टाल दिया गया है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सूर्यवंशी एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जो हम लोगों ने खास आप सभी के लिए बनाया है। इसे बनाने में काफी मेहनत लगी और पूरा एक साल लगा। ट्रेलर को जो ऑडियंस ने रिस्पॉन्स दिया वह गजब का रहा। इससे साफ जाहिर हुआ कि यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आएगी। हम भी उतने ही एक्साइटेड थे, जितने की फिल्म को लेकर आप और आपके परिवार के लोग। लेकिन COVID-19 (कोरोना वायरस) के तेजी से फैलने के कारण फिल्म मेकर्स ने यह तय किया है कि सूर्यवंशी की रिलीज को थोड़ा टाल देते हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि हमारे दर्शकों की सेहत प्राथमिकता है। सही समय पर सूर्यवंशी रिलीज की जाएगी।'
Because our safety always, always comes first. Stay safe and take care of yourself 🙏🏻 pic.twitter.com/CnNfMT6Kck
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 12, 2020
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी को इस सीजन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से माना जा रहा था। इसके अलावा रोहित शेट्टी, अक्षय और कटरीना ने जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन्स भी शुरु कर दिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यवंशी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार एक कॉप हैं। कटरीना उनकी पत्नी के रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- ईद पर सलमान खान और अक्षय कुमार आमने-सामने !