होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, नैनीताल में टूरिस्ट की कार पिकअप से भिड़ी, 1 की मौ*त, 4 गंभीर

नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, नैनीताल में टूरिस्ट की कार पिकअप से भिड़ी, 1 की मौ*त, 4 गंभीर

 

 Nainital road accident: बरेली के पांच दोस्त, जो नए साल की ट्रिप पर नैनीताल जा रहे थे, एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। काठगोदाम से पहले ट्रैफिक जाम होने की वजह से पांचों दोस्तों ने गौलापार के एक मशहूर रेस्टोरेंट में डिनर करके घर लौटने का फैसला किया। हालांकि, रात 12:30 बजे उनकी कार गलत दिशा से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। हादसे में आगे की पैसेंजर सीट पर बैठे चावल मिल मालिक मोहम्मद रिजवान की मौत हो गई।

बरेली के पांच दोस्त नैनीताल जा रहे थे

बरेली के बहेड़ी के रिछा कस्बे के पांच युवकों की कार गुरुवार रात 12:30 बजे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। यह हादसा गौलापार के खेड़ा, काठगोदाम में हुआ। पुलिस के मुताबिक, रिछा के रहने वाले मुजाहिद, इसरार, सनावत, अफजल और रिजवान नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे, लेकिन उन्होंने गौलापार के मशहूर खान बाबा रेस्टोरेंट में डिनर करके घर लौटने का फैसला किया। वे वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

गौलापार में कार पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत

उनकी कार गौलापार के खेड़ा के पास सामने से आ रहे एक पिकअप ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। सनावत कार चला रहा था। उसने तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से बचने की कोशिश की, लेकिन कोशिश के बावजूद वह कामयाब नहीं हो पाया और पिकअप ट्रक कार के दूसरी तरफ से टकरा गया। कार का दूसरी तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 25 साल का मोहम्मद रिजवान टक्कर की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला।

पिकअप ट्रक में सवार लोग मौके से फरार हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। मुजाहिद, इसरार, सनावत और अफजल का इलाज चल रहा है। काठगोदाम स्टेशन हाउस ऑफिसर विमल मिश्रा ने बताया कि रिजवान के शव का पोस्टमार्टम मोर्चरी में किया जा रहा है।


संबंधित समाचार