इंडिया क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के बीच अनबन चल रही है। जिसको लेकर फैन्स काफी टेंशन में आ गए हैं। दरअसल, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के पीछे लगे चहल सरनेम को हटा दिया है। धनश्री वर्मा चहल से उन्होंने अब अपना नाम धनश्री वर्मा कर लिया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उसे डिलीट कर दिया।
चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'New Life Loading' हालांकि उन्होंने यह पोस्ट कुछ देर बाद ही डिलीट भी कर दी। चहल और धनश्री के इंस्टा अकाउंट देखने के बाद अब फैन्स यह अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र चहल ने कुछ समय डेट के बाद दिसंबर 2020 में ही शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। धनश्री वर्मा मशहूर यूट्यूबर और एक कोरियोग्राफर हैं। चहल फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर गए हुए हैं और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं खेल रहे हैं। चहल अब सिधे एशिया कप 2022 के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें- Rishabh-Urvashi Controversy: ऋषभ पंत ने दिया 'छोटू भैया' कमेंट का जवाब, जानें उर्वशी को क्या कहा