होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट,300 से ज्यादा सड़कें बंद,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट,300 से ज्यादा सड़कें बंद,लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह

 

Red Alert For Rain In Uttarakhand:  उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। हरिद्वार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं, अन्य जिलों में लगातार बारिश से पहाड़ टूटकर गिर रहे हैं, जिससे चारधाम यात्रा बीच-बीच में रोकी जा रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने इन चार जनपदों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखें क्योकि तेज बौछार वाली बारिश और बिजली चमकने से जान माल की हानि हो सकती है। 

कई जगह बंद बदरीनाथ हाईवे खुला

मसूरी में बीते शनिवार शाम से लगातार बारिश जारी है। गोपेश्‍वर में भी रात्रि से बारिश सुबह तक जारी रही। बदरीनाथ हाईवे छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, बेनाकुली, खचड़ानाला में मलबा आने से रात्रि से ही बंद था। जिसे रविवार को खोल दिया गया है। हाईवे खुलने से बदरीनाथ यात्रा सुचारु हो गई है। लगभग 1000 यात्री जगह-जगह हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे। जिन्‍हें रवाना किया गया। रातभर बारिश से नदियों में भी पानी बढ़ा हुआ है।

कई क्षेत्रों भारी वर्षा का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों भारी वर्षा का रेड अलर्ट रहेगा।

इस साल मानसून बारिश ने उत्तराखंड में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मॉनसून की बारिश में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग घायल हुए हैं। वहीं बाढ़ से 4 लोगों की मौत और 3600 से अधिक परिवार प्रभावित हुए। बारिश चलते पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं और 304 मार्ग बंद हैं।


संबंधित समाचार