होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

खटकड़ टोल पहुंचेंगे आज राकेश टिकैत, धरने का करेंगे समापन

खटकड़ टोल पहुंचेंगे आज राकेश टिकैत, धरने का करेंगे समापन

 

खटकड़ टोल (Khatkar Toll) पर 378 दिनों से चल रहा किसान, मजदूर का धरने का 14 दिसंबर को संपन्न होने जा रहा है। धरना समापन कार्यक्रम का आयोजन टोल धरना कमेटी द्वारा किया जा रहा है। समापन समारोह में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), अजय हुड्डा, विकास सींसर, युद्धबीर सहरावत, जोगेंद्र उग्रराह, जगजीत डलेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, रवि आजाद, संदीप चौधरी, सुदेश गोयत के अलावा मय्यड़ टोल कमेटी भी पहुंचेंगी।

इस दौराम किसान आंदोलन (Farmer Protest) में हिस्सा लेने वाले अनेक लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों ने 20 हजार के करीब लोगों के समापन समारोह में पहुंचने की उम्मीद जताई है। टोल पर जींद की तरफ स्टेज बनाई जाएगी, वहीं नरवाना की तरफ टोल के पीछे वाहनों की पार्किंग होगी। 200 युवाओं को कार्यक्रम में व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में आने वाले किसानों पर मशीन के द्वार फूलों की बारिश होगी।

यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशी घी की बूंदी बनाई गई है। खटकड़ टोल कमेटी प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि 'जब दिल्ली बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द (Farm Laws Repealed) करने की मांग को लेकर धरना शुरू किया था, उसी दिन से यहां पर भी धरना शुरू कर दिया गया था। खटकड़ टोल पर पूरे प्रदेश में दिए जा रहे धरनों से अधिक भीड़ रही है। ऐसे में जेजेपी, बीजेपी के नेताओं का जिले में आने पर डट कर विरोध किया गया। अपने अधिकारों के लिए लड़ी गई लड़ाई में किसान, मजदूर को आखिर में जीत मिली। तीनों कृषि कानून रद्द हुए तो दूसरी संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा रखी गई मांगों को माना गया। आज एक साल से अधिक समय से चल रहा धरना समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के फतेहाबाद में एक मां ने 4 बच्चों सहित खाया जहर, महिला और 2 बेटियों की मौत


संबंधित समाचार