होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Raisina Dialogue: आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Raisina Dialogue: आज रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को यानी आज सातवें रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सात साल पहले 2016 में शुरू किया गया यह रायसीना डॉयलाग सिर्फ भारतीय कूटनीति के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक कूटनीति के विशेषज्ञों, शोधार्थियों, राजनेताओं और नीति-निर्धारकों के बीच विचार- विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। दो सालों तक इसका आयोजन वर्चुअली होता आया है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक यानी तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूरोपीय आयोग (The European Commission) की अध्यक्ष उर्सूला लेयन (Ursula Layne) शामिल होंगी। इस आयोजन में दुनिया के 90 देशों के प्रतिनिधि (25 देशों के वरिष्ठ मंत्री) शिरकत करेंगे।

ये है इस बार का थीम
इस बार के आयोजन का थीम 'टेरा नोवा: इंपैसंड, इंपेसेंट और इंपेरिल्ड' ('Terra Nova: Impassioned, Impatient and Imperiled') रखी गई है। बता दें कि धरती का सबसे पुराना नाम टेरा नोवा ही है। इस नाम से थीम रखने के पीछे यही उद्देश्य है कि धरती को अब नए दृष्टिकोण से देखा जाए। इस पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस थीम के तहत करीब छह प्रमुख विषय हैं जिस पर पूरा आयोजन केंद्रित होगा।

* लोकतंत्र के बारे में नए सिरे से विचार
* बहुपक्षीय एजेंसियों की भूमिका
* हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति
* स्वास्थ्य और विकास को लेकर सामुदायिक स्तर पर उत्पन्न हुई चुनौतियां
* पर्यावरण की चुनौतियां
* हरित व्यवस्था के लक्ष्य और तकनीकी के क्षेत्र में बदलती स्थिति।

कार्यक्रम में पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधि
भारत में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सूला लेयन, फिलीपींस के विदेश मंत्री टेडी लास्किन (teddy laskin), अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सेंटियागो केफिरो (santiago kefiro), नाइजीरिया के विदेश मंत्री जेफरी ओयीमा (Jeffrey Oyima) पहुंच चुके हैं। जबकि स्लोवेनिया, पुर्तगाल, मेडागास्कर, लिथुआनिया, पोलैंड, नीदरलैंड, नार्वे, आर्मेनिया, लक्जमबर्ग, और गुयाना के विदेश मंत्री भी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा है- पीएम नरेंद्र मोदी


संबंधित समाचार