होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

गैंगरेप केस:कांग्रेस का UP सरकार पर वार,कहा-BJP का नारा 'बेटी बचाओ' नहीं,‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है

गैंगरेप केस:कांग्रेस का UP सरकार पर वार,कहा-BJP का नारा 'बेटी बचाओ' नहीं,‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है

 

हाथरस गैंगरेप वाली घटना को लेकर पूरे देश में जमकर आक्रोश फैला है। ऐसे में ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बलरामपुर  के गैसड़ी क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वही, एक के बाद एक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सामूहिक बलात्कार की घटना होने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है और दावा किया कि भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है। 

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ' यूपी के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है। कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली। भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।' 

वही, प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई।' उन्होंने कहा, 'यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।'

इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'उप्र में एक और दलित बेटी के साथ गैंग रेप ! सोच कर भी रूह कांपती है - अनाचार, वहशियों ने दोनों पांव और कमर तोड़ डाली ! क्या क़ानून है या मर गया? क्या सविंधान की सरकार है या अपराधियों की? कब रुकेगी ये दरिंदगी? क्यों इस्तीफ़ा नही देते आदित्यनाथ?' 

यह भी पढ़ें- भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार से अधिक केस आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख के पार


संबंधित समाचार