कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी? राहुल गांधी ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा, '2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए। क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?' उन्होंने कहा,'या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी?'
2426 कम्पनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
क्या ये सरकार इस लूट की तहक़ीक़ात करके दोषियों को सज़ा देगी?
या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फ़रार होने देगी?
दरअसल, राहुल गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो ''जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने'' वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपये बकाया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी, 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि-पूजन में हो सकते हैं शामिल