कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर मोदी सरकार और ट्विटर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हैं। खबर है कि ट्विटर के बाद राहुल गांधी का इंस्टाग्राम भी बंद हो सकता है।
ये हमला राहुल गांधी पर नही,
— Srinivas BV #UnlockRahulGandhi (@srinivasiyc) August 13, 2021
बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर है । pic.twitter.com/njs4V5dEVJ
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल,पिछले 24 घंटों में 40,120 नए केस, 585 मरीजों की मौत