होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बेरोजगारी को लेकर राहुल का केंद्र पर वार,कहा-असली डिग्री होने पर युवाओं को दंडित कर रही सरकार

बेरोजगारी को लेकर राहुल का केंद्र पर वार,कहा-असली डिग्री होने पर युवाओं को दंडित कर रही सरकार

 

देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद खाली होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास 'असली डिग्री' होने पर उन्हें दंडित कर रही है।

कुछ खबरें साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है।" 

जो खबरें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने साझा की हैं उनके मुताबिक,आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को लगाई फटकार, कहा- देश चलाने में असमर्थ है सरकार


संबंधित समाचार