होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब विधानसभा बजट सत्र 2019-20, सरकार का यह तीसरा बजट

पंजाब विधानसभा बजट सत्र 2019-20, सरकार का यह तीसरा बजट

HIGHLIGHTS-

  • वित्तमंत्री मनप्रीत बादल कर रहे है बजट पेश
  • 31,2018 का कुल बकाया कर्ज 2.12 लाख करोड़ रु था, जिस पर जीएसडीपी का 40 प्रतिशत है
  • मार्च 31,2020 तक RS2.29 लाख करोड़ के लिए सबसे पहले बाहर निकलें जो कि 2019-20 में 30,309 करोड़ रुपये का है

पंजाब विधानसभा का बजट आज पेश हो रहा है. जिसके चलते अकाली दल ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर दिया. सदन में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जिसमें नवजोत सिद्धू को जनरल बाजवा का चमचा कहा गया. वहीं बजट पेश करने से पहले मनप्रीत बादल बोले कि बजट पंजाब के लोगों की अमानत है. बजट के दौरान कहा कि ‘पंजाब को दोबारा पैरों पर खड़े करने की कोशिश है’. बजट हर वर्ग के लोगों के लिए है. सदन की कार्यवाही में AAP के सांसद भगवंत मान भी शामिल हुए. वित्त मंत्री ने कहा कि विधायक शहीद जवानों को एक महीने की तनख्वाह देंगे. इसके अलावा बजट के चलते सदन से आप पार्टी ने वॉक ऑउट किया. आपको बता दे कि कैप्टन सरकार का यह तीसरा बजट है . कैप्टन सरकार ने कहा कि ‘पिछली सरकार ने 31 हजार करोड़ का जख्म दिया था, हमारी सरकार ने पंजाब को विकास के मार्ग पर लाई है’. मनप्रीत बादल ने कहा कि पिछली सरकार ने सूबे की आर्थिकता पर रूकावट की थी. साथ ही यह बताया कि पंजाब में ब्याज का बोझ बहुत है. ‘किसानों को मुफ्त बिजली 8969 करोड़ की रियायत दी गई है’. साथ ही उन्होनें कहा कि भूमिहीन किसानों का कर्ज माफ होगा.


संबंधित समाचार