होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

22 अक्टूबर तक होगी रोडवेज हड़ताल, बसों को अनट्रेंड चालकों से चलवाने का कर रहे विरोध

22 अक्टूबर तक होगी रोडवेज हड़ताल, बसों को अनट्रेंड चालकों से चलवाने का कर रहे विरोध

 

तालमेल कमेटी ने बैठक के दौरान फैसला लिया कि  हरियाणा में अब 22 अक्टूबर तक रोडवेज की हड़ताल चलेगी. कमेटी के सदस्य अनूप सहरावत ने दादरी में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान ये सूचना दी.

 

कर्मचारी नेताओं ने रोडवेज बसों को अनट्रेंड चालकों से चलवाने का विरोध किया और कहा कि अगर हड़ताल के दौरान हादसे होते हैं तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं दादरी में रोडवेज हड़ताल को लेकर रणनीति भी तैयार की गई.

 

हड़ताल के समर्थन में इनेलो विधायक राजदीप फौगाट, पूर्व विधायक रघबीर छिल्लर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल धनखड़, सरपंच एसोसिएशन के अलावा खाप कन्नी प्रधान सूरजभान भी पहुंचे.

 

तालमेल कमेटी के सदस्य अनूप सहरावत ने कहा कि हड़ताल को राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों, खापों और अन्य संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सिर्फ रोडवेज का निजीकरण बचाने के लिए हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनके आंदोलन को कुचने के लिए लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां की जा रही है.

 


संबंधित समाचार