Nalanda University: विश्व विख्यात नालंदा विश्वविद्यालय के नए कुलपति ने अपना कार्यभार संभाला है। बता दें की प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और नीति चिंतक प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने गुरुवार को नालंदा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। यह विश्वविद्यालय प्राचीन नालंदा महाविहार की गौरवशाली परंपरा को आधुनिक संदर्भों में पुनर्जीवित करने का एक अंतरराष्ट्रीय प्रयास है। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर अंतरिम कुलपति प्रो. अभय के. सिंह और फैकल्टी के साथ साथ पीएचडी के छात्रों ने प्रो. चतुर्वेदी का हार्दिक किया और उन्हें इस नई भूमिका हेतु शुभकामनाएं दीं।
संबोधन में बोले कुलपति सचिन चतुर्वेदी
प्रो. चतुर्वेदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य 'अनो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः' का उल्लेख करते हुए कहा, 'यह वाक्य हमें हमारे शाश्वत मूल्यों से जोड़ता है। नालंदा ने सदैव एक मुक्त और समावेशी बौद्धिक परंपरा का प्रतिनिधित्व किया है, जो वैश्विक दृष्टिकोण और भारतीय विद्वत्ता की समृद्ध विरासत के साथ एक जीवंत संवाद को बढ़ावा देता है।'
दायित्व को बताया सौभाग्य
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. चतुर्वेदी ने कहा, 'नालंदा के पुनरुत्थान और विकास में योगदान देना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है। मैं सभी के साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे सामूहिक प्रयासों से नालंदा वैश्विक विमर्शों का एक सशक्त केंद्र बनकर उभरेगा।'