प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट (@narendramodi_in) को हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से लगातार चार ट्वीट किए जिसमें हैकर ने कहा कि यह अकाउंट ‘जॉन विक’ द्वारा हैक किया गया है। हैकर्स ने पीएम के निजी अकाउंट से ट्वीट कर 'बिट कॉइन' के जरिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही।
हालांकि कुछ मिनटों बाद ही इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया। दरअसल, प्रधानमंत्री के ट्विटर अकॉउंट पर एक मैसेज में लिखा गया है कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें।
वही, इस घटना के बाद ट्विटर ने कहा कि उसे पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की गतिविधि की जानकारी है और उसने इसे सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इमेल के जरिए अपने बयान में कहा, 'हम मामले की का सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। इस समय हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।'
बता दें कि प्रधानमंत्री के इस अकाउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर है और उन्हें इस अकाउंट पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम मंत्री और कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं। पीएम मोदी ने यह अकाउंट मई 2011 में बनाया गया था और यह उनका सबसे पुराना निजी ट्विटर अकाउंट हैं।
यह भी पढ़ें- पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन करने के भारत के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत, दूसरे देशों से की ये अपील