होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी तो समापन गृहमंत्री अमित शाह

हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी तो समापन गृहमंत्री अमित शाह

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को धर्मशाला में वैश्विक निवेशकों की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 नवंबर को समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

सीएम ठाकुर ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात सहित 16 देशों के राजदूतों और विभिन्न बड़े व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों ने पहाड़ी राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए आयोजित इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले ही राज्य में निवेश के लिए 83,000 करोड़ रुपए के 566 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ठाकुर ने उम्मीद जताई कि राज्य में इस बैठक के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

इससे पहले केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में होने जा रहे इन्वेस्टर मीट के बारे में शनिवार को धर्मशाला में कहा था कि यह एक अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा था कि इस मीट के माध्यम से नया निवेश आएगा। उद्योगपति कागज साइन करेंगे और यहां नया निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मीट में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनका शत प्रतिशत पैसा हिमाचल में ही निवेश हो, उसके लिए जो भी हमें करना पड़े, हमें करना चाहिए ताकि हिमाचल के लोगों को रोजगार मिले।


संबंधित समाचार