देश में नागरिकता संशोधन कानून और असम में एनआरसी लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार असम पहुंचे। असम के बोडो बहुल कोकराझार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के युवा मोदी को डंडे मारेंगे वाले बयान पर उनका नाम लिए बिना कहा कि आज यहां जनसैलाब उमड़ा है। कुछ लोग मोदी को डंडे मारने की बात करते हैं, लेकिन जिसके पास इतने भाईयों, बहनों और माताओं का सुरक्षा कवच हो, उसको डंडे का कोई असर नहीं हो सकता।
Assam: Prime Minister Narendra Modi interacts with cultural artists who performed at the rally in Kokrajhar today, to celebrate the signing of the Bodo Agreement. #BodoPeaceAccord pic.twitter.com/S1h2IC53JC
— ANI (@ANI) February 7, 2020
मोदी ने कहा, 21वीं सदी का भारत अब ये दृढ़ निश्चय कर चुका है कि हमें अब अतीत की समस्याओं से उलझकर नहीं रहना है। आज देश मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का समाधान चाहता है। बोडो टेरिटोरियल काउंसिल, असम सरकार और केंद्र सरकार, अब साथ मिलकर, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को नया आयाम देंगे। इससे असम भी सशक्त होगा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना भी और मजबूत होगी।
PM Modi in Kokrajhar, Assam: I welcome all those who were part of the Bodo Land Movement and have joined the mainstream. After five decades, with full harmony, the expectations and aspirations of every partner associated with the Bodo Land Movement have been respected. pic.twitter.com/evIVVqoTzu
— ANI (@ANI) February 7, 2020
पीएम मोदी ने कहा, अब सरकार का प्रयास है कि असम अकॉर्ड की धारा-6 को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए। मैं असम के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार और त्वरित गति से कार्रवाई करेगी। अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा।
PM Modi: Today is the day to acknowledge the support of all the young people belonging to All Bodo Students Union (ABSU), National Democratic Front of Bodoland (NDFB), BTC Chief Hagrama Mohilary & Assam Govt, who played a very positive role for this agreement. #BodoPeaceAccord pic.twitter.com/s6eYrq24vN
— ANI (@ANI) February 7, 2020
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग मामले में अब सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा चुनाव बीत जाने दीजिए