होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी, सौंपा नियुक्ति पत्र

PM मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी, सौंपा नियुक्ति पत्र

 

Sixth Employment Fair:पीएम मोदी ने आज छठवें रोजगार मेले के तहत देश के 70 हजार युवाओं को नियुक्ती पत्र सौंपा। बता दें कि आज यानी मंगलवार को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए जहां युवाओं की नियुक्ति अलग-अलग सरकारी विभागों में हुई। इस रोजगार मेले में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें और इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संबोधित भी किया।

 

पीएम मोदी ने सबसे पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र पाने की शुभकामनाएं दी और आगे कहा कि आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से होती है। आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और सामाजिक सुधारों से हो रही है। आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, सुरक्षित और मजबूत देश है।आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने के लिए तत्पर है। साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि आज भारत में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर, दोनों में ही नौकरियों के निरंतर नए मौके बन रहे हैं।बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं।

 

10 लाख नौकरियां देने का वादा
दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करने साथ ही युवाओं को रोजगार देने पर भी जोर दे रही है। अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार रोजगार के नए अवसर पैदा कर युवाओं को नौकरियां मुहैया कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेले की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि 2023 के अंत तक 10 लाख नौकरियां दी जाएगी।

43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन
युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार का छठा रोजगार मेला आज, 13 जून को आयोजित हुआ। इस मेले को 20 से भी ज्यादा राज्यों में 43 जगहों पर आयोजित किया गया। जिसमें 70 हजार से भी अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अभी तक तीन लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। छठे रोजगार मेले में अलग-अलग जगहों पर मंत्रियों को नियुक्ति पत्र देने की जिम्मेदारी दी गई है

 


संबंधित समाचार