होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पानीपत: हारट्रोन सेंटर के मालिक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

पानीपत: हारट्रोन सेंटर के मालिक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

 

पानीपत में हारट्रोन सेंटर के मालिक विनोद भराड़ा की परमहंस कुटिया क्षेत्र में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं गोली मारने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। 

लेकिन कुछ दिन पहले ही विनोद भराड़ा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जनाकारी के अनुसार आरोपित युवक ने घर में घुसकर उन पर गोलियां बरसा दी, गोलियें की आवाजों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोग विनोद भराड़ा को सिविल अस्‍पताल लेकर गए जहां से उन्हें रेफर कर दिया इसके बाद उन्हें महाराजा सिग्‍नस अस्‍पताल ले जाया गया है। जहां मृत घोषित कर दिया गया। 

वहीं लोगाों ने गोली मारने वाले आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा कुछ समय पहले विनोद भराड़ा का आरोपित युवक से विवाद हुआ था, पूरे मामले को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ‍Haryana: किसानों की घर वापसी बाद बेजुबानों पर संकट, गार्डियन ऑफ एंजेल्स ट्रस्ट ने ऐसे की मदद


संबंधित समाचार