Jammu and Kashmir:जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के निकट घुसपैठिए को बार-बार दी गई चेतावनियों के बावजूद वो भागने लगे, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। बता दें कि एक सप्ताह में ये दूसरी घटना है जब किसी घुसपैठिए को मार गिराया हो।
Intruder shot dead by BSF along international border in J-K
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/OA1rUSic6e#BSF #JammuandKashmir pic.twitter.com/TDJ7uqvRNt
नौशेरा में आतंकी हुआ ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीएसएफ प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 30 जुलाई और 31 जुलाई की मध्य रात्रि को बल के सतर्क जवानों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने कहा कि एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया। बल ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके की तत्काल घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव को बरामद किया जा रहा है। वहीं इससे पहले, 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ में बीएसएफ ने उच्च गुणवत्ता की 4 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।