होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस क्रिप्टोकरेंसी से एक दिन 1,000 रुपये के बन गए 2.37 करोड़ रुपये

इस क्रिप्टोकरेंसी से एक दिन 1,000 रुपये के बन गए 2.37 करोड़ रुपये

 

क्रिप्टोकरेंसीज कुछ ही घंटों में आपको मालामाल या कंगाल कर सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसीज (माइक्रो टोकन) अचानक तेज उछाल या गिरावट के लिए जानी जाती हैं। क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ 1 या 2 दिन में हजारों गुना रिटर्न दे जाती हैं। एक क्रिप्टोकरेंसी में तो सिर्फ 24 घंटे में ही 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। यानी, जिस किसी ने इस क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे पहले 1,000 रुपये लगाए मौजूदा समय में यह पैसा 2.37 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, सभी लोग ऐसे माइक्रो टोकन (क्रिप्टोकरेंसी) से पैसा नहीं बना पाते हैं।  

स्क्विड गेम्स बेस्ड SQUID और Kokoswap क्रिप्टोकरेंसीज में भी पिछले कुछ समय में तेज उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 2,35000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम मेटा है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में क्वॉइनमार्केटकैप के डेटा के हवाले से बताया गया है कि इथेरियम मेटा में 24 घंटे में 2.35 लाख पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। डेटा बताते हैं कि 50.01 बिलियन इथेरियम मेटा टोकन्स सर्कुलेशन में थे। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इथेरियम मेटा नया नाम नहीं है। यह करीब 3 साल से है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के VIP नंबर की 2.4 लाख की लगी बोली, आलू व्यापारी ने खरीदा


संबंधित समाचार