होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नर्सिंग एसोसिएशन का धरना जारी, बारिश में भी नही थमा विरोध

नर्सिंग एसोसिएशन का धरना जारी, बारिश में भी नही थमा विरोध

 

पटियाला में नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से बुधवार से धरना प्रदर्शन जारी  है. बारिश के बावजूद नर्सों का धरना बरकरार है. नर्सों ने चेतावनी दी है कि, अगर उसे कुछ भी हुआ तो यह संघर्ष और तेज होगा. जिसका भुगतान पंजाब सरकार को करना पड़ेगा. बता दें कि नर्सो की मांग रेग्यूलर पे स्केल को लेकर है. बता दे कि प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए है. साथ ही कच्चें कामों को पक्का करने की मांग भी की है.

प्रदर्शनकारी अमनदीप कौर ने बताया कि हम 5 तारीख से धरने पर बैठीं है. हमने सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे है. उन्होने बताया कि उनके साथ की 6 साथी बहनों ने एमएस की बिलडिंग से जान देने की कोशिश की है. जिनमें से दो की हालत गंभीर हो गई जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमें रेग्यूलर पे स्केल नोटिफिकेशन चाहिए और हम तब तक काम नहीं करेगें जब तक हमें नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. हम सरकार के साथ हम पूरा कॉरेट करेंगे, लिहाजा हमें सरकार की तरफ से नोटिस चाहिए. साथ ही उन्होने सरकार से बहाने न मारने की अपील भी की है.


संबंधित समाचार