होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

NRI NGO करेगी इराक में मारे गए लोगों के परिवार की सहायता, सौंपा सहायता कार्ड

NRI NGO करेगी इराक में मारे गए लोगों के परिवार की सहायता, सौंपा सहायता कार्ड

 

जालंधर: इराक में मारे गए 39 भारतीय युवकों में से ज्यादातर पंजाब के ही है। इनके परिवारों ने कर्ज लेकर उनकी आँखों में पल रहे सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए इन्हें विदेश भेजा था। लेकिन अब उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इन परिवार वालों ने अपना बेटा तो खोया ही अब कर्ज का बोझ और भविष्य की चिंता उनकी आँखों के आगे अँधेरा लाये हुए है। इस समय उन्हें आर्थिक मदद की जरुरत है। 

 

ऐसे में जालंधर के करतारपुर के इराक में मारे गए कुलविंदर के परिवार की सहयता के लिए NRI की ओर से संचालित एक NGO अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ फिजीशियनस इन इंडिया ने इन्हें राहत दी है।

बता दें कि जालंधर के डी.सी वरिंदर शर्मा और एस एस पी ग्रामीण गुरप्रीत सिंह भुल्लर संस्था की महिला मेम्बर के साथ वहां पहुंचे और सहायता के कार्ड उन्हें बना कर दिए। ये संस्था काफी समय से करतारपुर और आस पास के गाँव में गरीब परिवारों के मरीजों की इलाज में मदद करती रहती है। 

 


संबंधित समाचार