होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

WhatsApp पेमेंट सर्विस का अब इतने करोड़ लोग कर सकते है इस्तेमाल, मिली मंजूरी

WhatsApp पेमेंट सर्विस का अब इतने करोड़ लोग कर सकते है इस्तेमाल, मिली मंजूरी

 

वॉट्सऐप ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस पर यूजर्स की संख्या को दोगुना करके 40 मिलियन करने के लिए नियामक अनुमोदन प्राप्त किया है। इस बात की जानकारी एक प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सोर्स ने शुक्रवार को रॉयटर्स को दी। कंपनी ने अनुरोध किया था कि भारत में उसकी भुगतान सेवा के उपयोगकर्ताओं पर कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।

इसके बजाय, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस हफ्ते कंपनी से कहा कि वह उपयोगकर्ता आधार को दोगुना कर सकती है, जिससे वह अपनी भुगतान सेवा की पेशकश कर सकता है जो वर्तमान में 20 मिलियन (2 करोड़) तक सीमित है।

एनपीसीआई ने पिछले साल वॉट्सऐप को अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी, जब कंपनी ने भारतीय नियमों का पालन करने की कोशिश में वर्षों बिताए, जिसमें डेटा स्टोरेज नॉर्म्स शामिल थे, जिसमें भुगतान से संबंधित सभी डेटा को स्थानीय रूप से संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है। सूत्र ने कहा, वॉट्सऐप भुगतान सेवाओं के लिए अपने उपयोगकर्ता आधार के लगभग 20 मिलियन तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- टाटा की कंपनी से राकेश झुनझुनवाला से लगा बड़ा झटका, 753 करोड़ का हुआ नुकसान


संबंधित समाचार